IPL 2019 CSK vs KXIP: Faf du Plessis misses out on a hundred, Sam Curran Strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-05-05 1

Faf u Plessis top scored with 96 and Suresh Raina smashed 53 to held Chennai Super Kings reach 170/5 from 20 overs against Kings XI Punjab. Sam Curran took three wickets as Mohammed Shami picked up two wickets after KXIP won the toss and opted to bowl in Mohali. CSK are unchanged as KXIP bring in Harpreet Brar for Arshdeep Singh. Chennai will end the league phase as table toppers, with 20 points, if they beat Punjab.

प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपना स्थान पक्का करने के लिए चेन्नई, पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने लिया गेंदबाजी का फैसला । वहीं, चेन्नई की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और वॉटसन जल्दी आउट हो गए लेकिन रैना और डुप्लेसी के बीच कमाल की साझेदारी हुई और रैना ने जहां अर्धशतक जड़ा तो डुप्लेसी ने 96 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत सीएसके ने पंजाब को 171 रनों का लक्ष्य दिया।

#IPL2019 #CSKvsKXIP #FafDuPlessis #SamCurran